नयी दिल्लीः डॉक्टर मरीज अनुपात सुधारने के उद्देश्य से कैबिनेट ने केंद्र और राज्य सरकारों के अधीनस्थ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 10 हजार सीटें बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि देश को और ज्यादा डॉक्टर मिल सकें. सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति के फैसले की जानकारी दी.
तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इस योजना पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें केंद्र 7,500 करोड़ तथा राज्य या केंद्र शासित प्रदेश 2,500 करोड़ रुपये का अंशदान देंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा मेडिकल कॉलेजों को उन्नत बना कर एमएमबीएस की सीटों में इजाफा किया जायेगा. इन कॉलेजों के संचालन के लिए केंद्र और राज्य 90:10 के अनुपात में वित्तपोषण करेंगे. पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यह अनुपात 70:30 का होगा. ज्ञात हो कि देश के 381 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 50,000 सीटें हैं. डॉक्टर-मरीज अनुपात 1:2000 है, जिसे 1:1000 करना है.
58 नये मेडिकल कॉलेज बनेंगे