बेंगलूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा औपचारिक रुप से आज फिर से भाजपा में शामिल हो गए.येदियुरप्पा ने एक वर्ष से कुछ पहले भाजपा छोड़कर अपनी स्वयं की पार्टी बना ली थी.
येदियुरप्पा जब अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे तो भाजपा कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. उन्हें एक कार्यक्रम में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई जिसमें पार्टी का कोई भी राष्ट्रीय नेता उपस्थित नहीं था.