शाजापुर : शाजापुर में दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है. यहां शादी करके लौट रहे दुल्हा-दुल्हन की कार को ट्रक ने ट्क्कर मार दी जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित छह की मौत हो गई. जब यह खबर घर पहुंची तो वहां शादी का शोर मातम में बदल गया. घटना शाजापुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पिपलिया सडक ग्राम के निकट की है.
बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में गुरुवार को छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में टोंक पुलिस चौकी प्रभारी महिपाल सिंह राजावत ने इस बारे में बताया कि आज देवास की ओर से आ रही बारातियों की कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दूल्हा एवं दुल्हन, दो बच्चों, एक महिला और कार चालक की मौत हो गई.
सभी मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को देवास रेफर किया गया है. बारात की दुर्घटनाग्रस्त कार ग्राम मदाना की बताई जा रही है. घटना की जांच की जा रही है.