नयी दिल्ली: भारत में जन्में ब्रिटेन के हाउस आफ लार्डस के सदस्य करन बिलिमोरिया ने आज कहा कि यदि आम आदमी पार्टी को फिर से चुनाव जीतना है तो उसके जनता को यह साबित कर दिखाना होगा कि वह अपने वादे पूरे कर सकती है. उन्होंने भारत के मजबूत लोकतांत्रिक आदर्शों की तारीफ की.
उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस के एक सत्र में आप की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘भारत में ही वास्तविक लोकतंत्र है..यही वह जगह है जहां एक पार्टी शून्य से शुरु करती है और एक साल के भीतर राज्य चुनाव जीत सकती है..भारतीय लोकतंत्र इतना मजबूत है..लोग ब्रिटेन जैसे देश की तुलना में यहां ज्यादा वोट देते हैं.’‘
कोबरा बीयर के संस्थापक एवं अध्यक्ष बिलिमोरिया ने कहा कि आप को दिखाना होगा कि वह विरोध करने वाली पार्टी नहीं है और वाकई काम कर सकती है और शासन कर सकती क्योंकि वही मूल बात है. हमें इसकी प्रतीक्षा करनी होगी कि क्या वह ऐसा कर पाती है.