इलाहाबाद: हिंदी पट्टी तक अपनी लड़ाई को खींचते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ‘‘भाजपा के साथ मिलकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की दोषी’’ है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों (सपा और भाजपा) का मानना है कि सांप्रदायिक रुप से तनावपूर्ण माहौल से उन्हें फायदा मिलेगा. इसका ज्वलंत उदाहरण मुजफ्फरनगर दंगे हैं.’’उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने निर्णय किया है कि लोकसभा चुनावों में आप अपने उम्मीदवार देश के करीब 20 राज्यों में उतारेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘उत्तरप्रदेश में हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.’’सिंह ने राज्य की सपा सरकार पर ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने’’ और ‘‘भाजपा के साथ मिलकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने’’ का आरोप लगाया. एक सवाल के जवाब में आप नेता ने कहा कि सत्तारुढ़ सपा ‘‘भाजपा के साथ मिलकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की दोषी’’ है.