बेंगलूर: अरविन्द केजरीवाल की एक बार फिर सराहना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर कीचड़ उछालने वाले सिविल सोसाइटी नेताओं को कानून बनाने के लिए राजनीति में शामिल होने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता से सीख लेनी चाहिए.
दिग्विजय ने कांग्रेस पार्टी की समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वे लोग (सिविल सोसाइटी नेता) जो अपने घरों में रहते हैं और राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर कीचड़ उछालते हैं, उन्हें राजनीतिक पार्टी बनाने और अपने हिसाब से कानून बनाने के लिए केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए.’’ इसके पहले दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आप नेता से मितव्ययिता और विनम्रता सीखनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कानूनों की आलोचना करने वालों राजनीतिक दल बनाने और चुनाव लड़ने के महत्व को समझना चाहिए जैसा केजरीवाल ने किया.
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों के खिलाफ मामले वापस लिए जाने के समाजवादी पार्टी सरकार के कदम के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उसे ऐसा करने का अधिकार है लेकिन अदालत की जांच में इसे खड़ा होना चाहिए और इसे न्यायपालिका द्वारा मंजूरी मिलनी चाहिए.