21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा, रामदेव की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा

नयी दिल्ली:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रामदेव के स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी शामिल है.नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिये बिना […]

नयी दिल्ली:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रामदेव के स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी शामिल है.नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिये बिना कहा कि लोग उनके खिलाफ अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं लेकिन जो लोग दर्द और पीड़ा में पले हों, उन्हें दूसरों की पीड़ा को समझने और दूर करने के लिए यात्रएं करने की नहीं, काम करने के इरादे की जरुरत होती है.

मोदी ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में योगगुरु रामदेव की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं निराशावादी नहीं हूं. मैंने किसी पद के लिए जन्म नहीं लिया. देश को वायदे की नहीं, बल्कि कुछ करने के लिए इरादे की जरुरत है.’’ मनमोहन सिंह का नाम लिये बिना भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ आज जब लोग ऐसे आनाप शनाप आरोप लगाते हैं तब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं कि ट्रेन में चाय बेचने वाला आज कहां बैठा है. मैंने अपनी मां को दूसरे के घरो में बर्तन साफ करते देखा है और उन्हीं ने ऐसे संस्कार दिये कि मैं निराशवादी नहीं हूं.’’ अपने परिवार के साथ बचपन में कपास का छिलका ( बिनौला) उतारने का काम करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दर्द और पीड़ा में पले हों, उन्हें दूसरों की पीड़ा को समझने के लिए यात्रएं करने की जरुरत नहीं पड़ती है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए विनाशकारी होगा.

लोकसभा चुनाव से पहले देश के समक्ष विभिन्न मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि मानव संसाधन का सामथ्र्य कुनीतियों के कारण अभिशाप में तब्दील हो गया है और किसी पद के लिए नहीं जन्म लिया, देश को वायदे की नहीं, कुछ करने के इरादे की जरुरत है उन्होंने योगगुरु और जनता से नेताओं के ट्रैक रिकार्ड को देखने और केवल वायदों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया.

कांग्रेस पर देश की लुटिया डूबो देने का आरोप लगाते हुए योगगुरु रामदेव ने आज कहा कि चुनाव से पहले ही देश ने नरेन्द्र मोदी को चुन लिया है और वे लोकतंत्र को लूटतंत्र में तब्दील होने से बचाएं. योगगुरु ने कई तरह के कर की व्यवस्था को समाप्त करने और एक कर की व्यवस्था तैयार करने की वकालत की.

दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए योगगुरु ने कहा, ‘‘ एक पार्टी (कांग्रेस) ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया है. कांग्रेस ने देश की लुटिया डूबो दी है. मोदी लोकतंत्र को लूटतंत्र में तब्दील होने से बचाएं.’’ उन्होंने मांग की कि मोदी देश की गलत आर्थिक नीतियों को दुरुस्त करने का आश्वासन दें.

उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले ही देश ने मोदी को चुन लिया है. ‘‘त्रेता में राम, द्वापर में कृष्ण और 2014 मोदी का है. मोदी कांग्रेस के लिए महाकाल है.’’ योगगुरु ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कहा कि देश को उनसे (मोदी ) से काफी उम्मीदें है और वे किसानों, कालेधन समेत हमारे मुद्दों पर क्या रुख अपनायेंगे यह बतायें.’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कहना पड़ता है कि ‘मैं हिन्दुस्तान से गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई को खत्म नहीं कर सका. अगर प्रधानमंत्री इन बुराइयों को समाप्त नहीं कर सकते तो वहां क्यों बैठे हैं. जिनको देश चलाना आता है, उन्हें चलाने दें.

अगर प्रधानमंत्री व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते तो हमारे साथ प्रणायाम करें.’’ योगगुरु ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद बीमार हो गई है, निर्यात की स्थति काफी खराब है, नीतियों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है और कालेधन एवं भ्रष्टाचार के कारण स्थिति नाजुक हो गई है.रामदेव ने कहा, ‘‘अगर देश से कालेधन की अर्थव्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए तो हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो जायेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें