नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ‘सौम्य पुरुष’ एवं ‘उत्कृष्ट अर्थशास्त्री’ हैं और नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी टिप्पणी बिल्कुल वैसी ही है जैसा कांग्रेस महसूस करती है.
खुर्शीद ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह वही कह रहे हैं जो हम सभी शिद्दत से महसूस कर रहे हैं और जहां तक मोदी की बात है हम बहुत तल्खी से महसूस कर रहे हैं. ’’विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम :कांग्रेस पार्टी: प्रधानमंत्री के प्रति आभारी हैं कि एक अखिल भारतीय मंच पर उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में वह बात रखी जो भारत भर में कांग्रेस के सदस्य महसूस कर रहे हैं.’’यहां संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा था कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए विनाशकारी होंगे.