चेन्नई: चेन्नई के पास तंबरम में स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन में विभिन्न धाराओं में विशेषज्ञता के लिए अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुल 573 वायुसैनिक आज भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में शामिल हुए.
रक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इन वायु सैनिकों ने वायुसेना स्टेशन के भीतर यांत्रिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कार्यशाला प्रशिक्षण संस्थान में अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया था.प्रशिक्षण कमान मुख्यालय के कमान इंजीनियर अधिकारी एयर कॉमोडोर जे जे वाणी ने परेड की समीक्षा की और विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.
यहां यांत्रिक प्रशिक्षण संस्थान के वेपन फिटर, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन (एलएसी) ए के यादव और कार्यशाला प्रशिक्षण संस्थान के मेकैनिकल फिटर एलएसी संदीप कुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर ’ के पुरस्कार से नवाजा गया.