11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसोदिया ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण,अधिकारियों को लगायी फटकारा

नयी दिल्ली:आज जहां आम आदमी पार्टी का बहुमत टेस्ट है वहीं केजरीवाल के मंत्री अपने काम में पूरी तरह रमे हुए है. चाहे वो लोक कल्याण मंत्री मनीष सिसोदिया हो या राखी बिरला सभी अपने काम के प्रति सचेत हैं. वे अपने सादगी को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. […]

नयी दिल्ली:आज जहां आम आदमी पार्टी का बहुमत टेस्ट है वहीं केजरीवाल के मंत्री अपने काम में पूरी तरह रमे हुए है. चाहे वो लोक कल्याण मंत्री मनीष सिसोदिया हो या राखी बिरला सभी अपने काम के प्रति सचेत हैं. वे अपने सादगी को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. अपने घोषणा पत्र के दो वादों को पूरा करके केजरीवाल की सरकार ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इनके काम को लेकर पूरे देश में चर्चा है.

कल रात मनीष सिसोदिया ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और अफसरों को जमकर डांट लगाई. रात के 10.05 बजे मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम के पास पांडव नगर में बने एक रैन बसेरा में पहुंचे. अच्छी बात थी कि उस रैन बसेरा में जमीन पर बिछी दरी अच्छी थी, नई थी. मंत्री जी ने लोगों की तकलीफों के बारे में पूछा और वहां के रजिस्टर चेक किए.

रात के 10 बजकर 40 मिनट पर मनीष सिसोदिया रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट इलाके में पहुंचे. सड़क पर सो रहे रिक्शेवालों से बात की. दरी और कंबल यहां भी नई दिखी, शायद मंत्रीजी के आने की खबर अधिकारियों को पहले ही लग चुकी थी.आगे बढ़ते हुए जब मनीष सिसोदिया पुरानी दिल्ली इलाके के दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे तो वहां खुले में बैठी कई बजुर्ग महिलाओं से सामना हुआ. उन्हें रैन बसेरे में भिजवाने का उन्होंने आदेश दिया. रात साढ़े 11 बजे मंत्री जी चांदनी चौक के पास बने एक रैन बसेरा में दाखिल हुए लेकिन कई खिड़कियों से गायब शीशे को देखकर इस कड़कड़ाती ठंड में भी उनका पारा गर्म हो गया. फोन पर ही एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को जमकर डांटा.

रात के 12 बजे मनीष सिसोदिया पहुंचे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फतहेपुरी के रैन बसेरे में. यहां भी लोगों से बात की और बदइंतजामी पर अधिकारियों को फटकारा. दिल्ली की सर्द रातों में किसी मंत्री का यूं लोगों के बीच पहुंचना तस्वीर तो अच्छी पेश कर रहा है लेकिन आशंका इस बात की भी है कि जनता को लुभाने का कहीं ये आप की सरकार का शुरुआती सियासी प्रपंच साबित न हो जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें