नयी दिल्ली: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि गुजरात दंगों ने भीतर तक हिला कर रख दिया था यह दावा मोदी ने काफी देर से किया. सिब्बल ने कहा कि एक ब्लॉग में उनका हालिया बयान लोकसभा चुनाव से पहले देर से प्रतिक्रिया है.
सिब्बल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘मोदी पर दंगों का बोझ बना रहेगा. उन्होंने यह जाहिर करने में काफी देर कर दी कि इसने उन्हें भीतर तक हिला दिया था. अगर वैसा हुआ होता तो उनके हृदय ने समय पर प्रतिक्रिया व्यक्त की होती. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देर से प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की होती.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘मोदी के ब्लॉग में ‘‘दुख और व्यथा’’ एक ऐसे श्रोता के लिए थी जिनकी सहानुभूति मई, 2014 में महत्वपूर्ण होगी.
उन्होंने कहा कि दर्द हृदय को छू जाने वाला, स्वत: और ऐसी भावना होती है जिसे बिना जोड़-घटाव के जाहिर किया जाता है.