रायपुर: आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता के नाम पर लोगों से कथित तौर पर पैसा उगाह रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.तेलीबंधा थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि तेलीबंधा इलाके के रहने वाले लिखेश सिंह :26: को कल शाम आप की सदस्यता के लिए फर्जी रसीद के जरिए कथित तौर पर रकम इकट्ठा करने के आरोप में पकड़ा गया.
बघेल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के स्थानीय सदस्यों की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आयी. शिकायत के मुताबिक आप की सदस्यता के नाम पर वह लोगों से रुपए इकट्ठा कर रहा था.