मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी सरकार के कामकाज पर ‘प्रस्तुति’ देंगे.
इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस नीत राज्यों की सरकारों के कामकाज की समीक्षा का फैसला किया था. मंत्रालय (राज्य सचिवालय) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चव्हाण पार्टी नेतृत्व को महंगाई, विदर्भ में पिछले सत्र के सूखे और फिर बाढ़ जैसे विषयों से निबटने की अपनी सरकार की स्थिति के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी नजरिये से ये मुद्दे महत्वपूर्ण माने जाते हैं.