शिमला: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक वर्ष के शासनकाल को राज्य के इतिहास का काला अध्याय करार दिया, जहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं राजनीतिक बदले की भावना से काम किया गया.
भाजपा ने यहां राज्यपाल उर्मिला सिंह को सौंपे गए अपने 28 पन्नों के आरोप पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भ्रष्टाचार एवं षड्यंत्र के विभिन्न मामलों में लिप्त हैं.
इस विपक्षी पार्टी ने राज्य सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने शासनकाल के पहले ही वर्ष में भ्रष्टाचार का रिकार्ड कायम कर दिया है और राज्य में ‘सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.’