नयी दिल्ली: उत्तरी क्षेत्र में कोहरे के कारण हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस और पटना जाने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी कई लोकप्रिय ट्रेनें रद्द या उनके समय में परिवर्तन किया गया.
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि छह ट्रेनें रद्द हुई हैं जबकि शहर से रवाना होने वाली 13 ट्रेनों के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है. रदद होने वाली ट्रेनों में कैफीयत एक्सप्रेस शामिल है.
उन्होंने कहा कि शहर में 17 ट्रेनें तय समय से चार से 15 घंटे देरी से पहुंची. कोहरे के कारण खराब दृश्यता से पिछले सप्ताह से रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.