नयी दिल्ली :आयुष मंत्रालय ने कथित फर्जी आरटीआई आवेदन को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत की है. आयुष मंत्रालय में आरटीआई फाइल करने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों 15 अक्टूबर को आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विश्व योग दिवस’ के लिए योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी थी. इस संदर्भ में एक पत्रकार ने आरटीआई डाला था. पत्रकार का दावा है कि आरटीआई का जवाब चौंकाने वाला था.पत्रकार द्वारा डाले गये आरटीआई में सवाल किया गया था कि इस पद के लिए कितने मुसलमानों ने आवेदन किया था और इनमें से कितने लोगों को चुना गया?