नयी दिल्ली : उत्तर भारत आज पूरी तरह ठंड की चपेट में रहा. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई जबकि कुछ मैदानी इलाकों में फुहारें पड़ी. दिल्ली में आज सुबह से ही बादल छाए रहे, ठंडी हवाएं चलती रहीं जिससे राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरकर 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री उपर 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में आद्र्रता 98 और 88 प्रतिशत के बीच दर्ज की गयी.
मौसम विभाग ने कल आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. हालांकि, सुबह के वक्त धुंध रह सकती है. दूसरी ओर, कश्मीर घाटी में बर्फबारी हुई और ठंड से जरा सी राहत मिली क्योंकि रात का तापमान शून्य से थोड़ा उपर दर्ज किया गया.
श्रीनगर में 1.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गयी जबकि कल रात शहर का न्यूनतम तापमान -3.9 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में 13 सेंटीमीटर जबकि पहलगाम हिल इलाके में 17 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.गुलमर्ग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.