हैदराबाद: भाजपा नेता वैंकेया नायडू ने आज यहां कहा कि भ्रष्टाचार पर और विकास दर में आयी गिरावट को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल की टिप्पणियां देखकर ऐसा लगता है कि वह विपक्ष के किसी नेता ने की हों.
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिक्की सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष का भाषण विपक्ष के किसी नेता के भाषण जैसा लगा. लगता है कि वह भूल गए कि उनकी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है. इससे पहले भी उनकी पार्टी ही 50 साल से अधिक समय तक सत्ता में थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह कल जो भी उपदेश दे रहे थे, उनकी पार्टी उसका पालन नहीं करती. उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसके लिए उनकी ही पार्टी जिम्मेदार है जो सत्ता में थी और है. उन्होंने कहा कि विकास के बिना आप गरीबी दूर नहीं कर सकते. तो किसने विकास कम किया? आपकी पार्टी ने. आपको यह स्पष्ट करना चाहिए.’’