चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने आज मांग की कि लाहौर की एक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी चमेल सिंह के परिजना को मुआवजा दिया जाए.
पार्टी ने साथ ही केंद्र से पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये तथा केंद्र द्वारा 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.’’ चमेल सिंह की इस साल 15 जनवरी को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों के कथित हमले के कारण मौत हो गई थी.
पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर के मामले देखने वाले खन्ना ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखा है.उन्होंने कहा, ‘‘मैं आग्रह किया है कि सरबजीत सिंह के परिवार की तरह चमेल सिंह के परिजन को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार सरबजीत मामले में पंजाब सरकार ने किया, उसी तरह जम्मू कश्मीर सरकार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देना चाहिए.’’ पंजाब भाजपा ने आज अपने कार्यालय पर चमेल सिंह की याद में एक हवन किया और सिंह के परिजन को तीन लाख रुपये का चेक सौंपा.