नयी दिल्ली: राजनयिक देवयानी खोबरागड़े पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच जारी बातचीत के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि वह अमेरिका को मूल्यवान सहयोगी मानते हैं और उसे साझीदारी के मूल्यों को समझना चाहिए.
फिक्की के एक कार्यक्रम से इतर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम इस पर विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं. बातचीत को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचने दीजिए.’’ विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा, ‘‘ हमारा अमेरिका के साथ असाधारण रुप से मूल्यावान रिश्ते हैं और मैं मानता हूं कि उनके मन में भी हमारे लिए यही भावना होगी. और उन्हें साझीदारी के मूल्यों को समझना चाहिए.’’