अहमदाबाद/नयी दिल्ली : लश्कर-ए-तैयबा के 8-10 आतंकी भारत में घुसकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहे हैं. ये आतंकी समंदर के रास्ते गुजरात में घुसपैठ कर सकते हैं. सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर ये आतंकी क्षति पहुंचा सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी एनएसए की ओर से यह अलर्ट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों देशों के बीच इस तरह का इंटेलिजेंस संबंधी इनपुट्स साझा किया गया है. गुजरात में इस अलर्ट के बाद एनएसजी की दो टीमों को अहमदाबाद भेज दिया गया है जिन्हें किसी भी खतरे के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया है.
A suspicious boat found near Porbandar(Gujarat), 2 foreign nationals arrested. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 6, 2016
अलर्ट के बाद राज्य में सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस को कुछ सफलता मिली. तलाशी अभियान में पुलिस को पोरबंदर के नजदीक एक नाव मिला जो संदिग्ध अवस्था में था. पुलिस ने आज दो विदेशी लोगों को भी तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है.
2 NSG teams rushed to Gujarat & put on stand by after high level alert sounded in the state.
— ANI (@ANI) March 6, 2016
अलर्ट के बाद गुजरात में पुलिस को चौकन्ना रहने के आदेश दे दिए गए हैं. खबर है कि गुजरात के डीजीपी ने पुलिसवालों की छुटि्टयां रद्द कर दी है. खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से आए नाव के माध्यम से देश में आठ से दस आतंकवादी गुजरात में घुस गए हैं. ये आतंकी कभी भी किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस अलर्ट के बाद शनिवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य ने पुलिस-आईबी अफसरों के साथ आपात बैठक की.
कच्छ में मिली लावारिस पाकिस्तानी नाव
कच्छ के कोटेश्वर में शनिवार को एक लावारिस पाकिस्तान की नाव मिली जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. कोठेश्वर इलाके से मिली नाव खाली है. इससे पहले कच्छ के आर्मी कैंप की तस्वीर लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस इलाके में पाकिस्तानी नाव पहले भी मिल चुके हैं. पिछले महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को गुजरात में सीमा के नजदीक कच्छ जिले के हरामी नाला के पास एक लावारिस पाकिस्तानी नाव मिली जिसमें एक बंदूक भी थी.
सुरंग मिलने से हड़कंप
शुक्रवार को पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का पर्दाफाश करते हुए बीएसएफ ने 30 मीटर लंबे एक ऐसे सुरंग का पता लगाया है, जो पाकिस्तान से भारत तक फैला हुआ है. भारत की सीमा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के एक बड़े प्लान को नाकाम किया गया है. इस सुरंग का पता लगते ही बीएसएफ के आईजी आरके शर्मा ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाया है. जिसे पाकिस्तान की तरफ से खोदा गया था. सुरंग 30 मीटर लंबा है. सुरंग इतना बड़ा है कि इसमें दो से तीन व्यक्ति एक साथ खड़े होकर चल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है.