18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई ने की 2014 में खुली किताब आधारित परीक्षा की तैयारी पूरी

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) फरवरी : मार्च 2014 में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में खुली किताब पर आधारित मूल्यांकन (ओटीबीए) ले रही है और इसके तहत बोर्ड के भूगोल, अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान के पत्रों के अंकों का मान घटाकर इसमें से ही ओटीबीए के लिए 10 अंक निकाला गया है. […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) फरवरी : मार्च 2014 में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में खुली किताब पर आधारित मूल्यांकन (ओटीबीए) ले रही है और इसके तहत बोर्ड के भूगोल, अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान के पत्रों के अंकों का मान घटाकर इसमें से ही ओटीबीए के लिए 10 अंक निकाला गया है.

सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि ओटीबीए प्रारुप के तहत 11वीं कक्षा में भूगोल, अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान के लिए ली जाने वाली परीक्षा में अंकों का मान घटाया गया है और इसमें से ही 10 अंक इस प्रारुप (ओटीबीए) के लिए निकाले गए हैं.

भूगोल 70 अंक के होंगे जिसमें बुनियादी भौतिक भूगोल 25 अंक एवं नक्शा, चार्ट 5 अंक तथा भारत का भौतिक पर्यावरण 25 अंक एवं नक्शा, चार्ट 5 अंक के होंगे। इस तरह से थ्योरी 60 अंक की होगी और ओटीबीए 10 अंक के होंगे.अर्थशास्त्र 90 अंक का होगा जिसमें अर्थशास्त्र का स्वरुप 40 अंक और भारत का आर्थिक विकास 40 अंक का होगा तथा ओटीबीए 10 अंक के होंगे.

इसी तरह से जीव विज्ञान 70 अंक के होंगे जिसमें जीव जंतुओं में विविधिता 6 अंक, पौधों एवं जंतुओं का संगठनात्मक स्वरुप 10 अंक, कोशिका 12 अंक, पौध विज्ञान 16 अंक और शरीर क्रिया विज्ञान 16 अंक के होंगे तथा ओटीबीए 10 अंक के होंगे।

अधिकारी ने कहा कि यह ओपन बुक सिस्टम का ही एक स्वरुप है. इसके तहत स्कूलों को केस स्टडी दी जा रही है, जिसके आधार पर बच्चों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे। उन्होंने कहा, स्कूलों को पाठ्य सामग्री और केस स्टडी उपलब्ध करायी जा रही है. बोर्ड का कहना है कि इस परीक्षा प्रारुप का मकसद पठन पाठन को उपयोगिता आधारित बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे विषयों का गहराई से अध्ययन करें.

नौंवी कक्षा में मार्च 2014 में होने वाली समेटिव परीक्षा में सभी मुख्य विषयों में खुली किताब पर आधारित मूल्यांकन होगा. पाठ्यसामग्री केस स्टडी, रेखाचित्र, चित्र, कार्टून, समस्या या स्थिति पर आधारित हैं जो पाठ्य सामग्रियों को पाठ्यक्रम के भीतर से ही लिये गए हैं.ओपेन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट में हाई आर्डर थिंकिंग स्किल्स (हाट्स) से जुड़े प्रश्न भी शामिल हैं और इसमें कुछ सब्जेक्वि प्रश्न भी होंगे.बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि छात्रों को केस स्टडी का अध्ययन समूहों में करने को प्रोत्साहित किया जाए.

नौवीं कक्षा के लिए ओटीबीए के तहत हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय पर सामग्री जारी की गई है जबकि 11वीं कक्षा के लिए पहली बार केवल तीन विषयों भूगोल, अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान में ही ओटीबीए आधारित परीक्षा ली जायेगी.

नौंवी कक्षा के लिए ओटीबीए के तहत हिंदी में बालक बालिका में असमान लिंग अनुपात, बाल मजदूरी विषय को शामिल किया गया है जबकि अंग्रेजी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड वैल्यूज तथा द फ्यूचर इज नॉउ, गणित में प्लानिंग ए गार्डन, एडवेंचर कैम्प, विज्ञान में डिजास्टर इन उत्तराखंड, एडवर्स इफेक्ट ऑफ पोल्यूशन तथा सामाजिक विज्ञान विषय में ए टेल फ्राम द हिल्स और माइग्रेशन शामिल किया गया है.

11वीं कक्षा में ओटीबीए के तहत भूगोल में भुज-गुजरात और कराकातुआ में ज्वालामुखी से जुड़े खतरे, अर्थशास्त्र विषय में दूसरी हरित क्रांति और भारत में चिकित्सा पर्यटन, जीव विज्ञान में लाइफ इन लिविंग तथा इंक्रेडिबल इंडिया शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें