17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बुराई मिटाने में संयुक्त परिवार सहायक: सांसद

मैनपुरी : राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह यादव ने कहा है कि देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को किसी कानून या सजा के जरिये नहीं रोका जा सकता और समाज में जोर पकड़ रही इस बुराई की रोकथाम के लिये फिर से संयुक्त परिवारों की परंपरा डालनी होगी, ताकि बच्चे अपने बड़ों की सरपरस्ती में […]

मैनपुरी : राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह यादव ने कहा है कि देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को किसी कानून या सजा के जरिये नहीं रोका जा सकता और समाज में जोर पकड़ रही इस बुराई की रोकथाम के लिये फिर से संयुक्त परिवारों की परंपरा डालनी होगी, ताकि बच्चे अपने बड़ों की सरपरस्ती में बुनियादी संस्कार लेकर अच्छे इंसान बनें.

यादव ने विश्व संयुक्त परिवार दिवस के मौके पर कल यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से बलात्कार की वारदात को लेकर देश में जनांदोलन के बाद सरकार ने दुराचारियों को सजा देने के लिये सख्त अध्यादेश लागू किया लेकिन ऐसा होने के बाद देश में इस तरह के मामलों में अचानक बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो गयी.

उन्होंने कहा कि यह इस बात की तरफ साफ इशारा है कि सख्त कानून बनाने से नहीं, बल्कि सही संस्कार देने से ही इस समस्या का निदान होगा.
यादव ने कहा कि देश के लोगों को फिर से संयुक्त परिवार प्रणाली की तरफ लौटना होगा, ताकि घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों को अच्छा इंसान बनने के लिये संस्कार दे सकें, जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एकल परिवार के बच्चों को नहीं मिल पाते. उन्होंने इस मौके पर संयुक्त परिवारों की जरूरत को लेकर किशनी के शमशेरगंज गांव से एक अभियान की शुरुआत भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें