11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध से गाद निकालेंगे एनएसएस स्वयंसेवी

पुणे : महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की राज्य इकाई के स्वयंसेवी जल संग्रहण क्षमता बढाने के लिए खडकवासला बांध से गाद निकालेंगे. इस कार्यक्रम के तहत 23 विश्वविद्यालयों के करीब 1,000 एनएसएस सदस्य 20 मई से यह कार्य शुरु करेंगे. राज्य सिंचाई विभाग द्वारा समर्थित, गैर सरकारी […]

पुणे : महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की राज्य इकाई के स्वयंसेवी जल संग्रहण क्षमता बढाने के लिए खडकवासला बांध से गाद निकालेंगे.

इस कार्यक्रम के तहत 23 विश्वविद्यालयों के करीब 1,000 एनएसएस सदस्य 20 मई से यह कार्य शुरु करेंगे. राज्य सिंचाई विभाग द्वारा समर्थित, गैर सरकारी संगठन ग्रीन थंब के साथ मिलकर एनएसएस का पुणे विश्वविद्यालय सेल एक सप्ताह का अभियान चलाएगा जिसमें बांध से गाद निकाला जाएगा. यह बांध चार जल क्षेत्रों में सबसे बड़ा है जिससे पुणे शहर को जलापूर्ति होती है.

इस शहर में 30 लाख से ज्यादा आबादी रहती है. एनएसएस कार्यक्रम संयोजक शकीरा ईनामदार ने कहा, ब्रिटिश शासन के दौरान 1879 में बने बांध में गाद जमा होने के कारण जल संग्रहण क्षमता लगातार घट रही थी. महाराष्ट्र में वर्तमान जल संकट और सूखे की वजह से यह परियोजना शुरु की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें