नागपुर : मेट्रो मैन के रूप में देश भर में चर्चित ईश्रीधरण ने कहा है कि वर्तमान समय भारत में बुलेट ट्रेन के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा है कि भारतीय रेलवे को मौजूदा सुविधाओं के विस्तार व बेहतरी पर ही अभी ध्यान देना चाहिए. श्रीधरण ने ये बातें नागपुर में वहां की प्रस्तावित मेट्रो सेवा से जुड़े एक कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि हमें मौजूदा रेल सेवाओं, उसकी गति, आधारभूत संरचना व उसे यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने पर जोर देना चाहिए.
मेट्रो मैन ने कहा कि हमें आठ या दस साल बाद बुलेट ट्रेन की आवश्यकता होगी.
श्रीधरण का रेलवे में 36 साल लंबा कैरियर रहा है और दिल्ली मेट्रो की शानदार सेवा व उपलब्धि के कारण उनकी पहचान पूरे देश में मेट्रो मैन के रूप में हुई है. उन्होंने उक्त टिप्पणी मुंबई व अहमदाबाद के बीच में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रस्ताव पर की.
मालूम हो कि नागपुर मेट्रो रेल सेवा देश की सबसे आधुनिक रेल होगी, जिसकी लाइन मौजूदा 10 मीटर चौड़ाई की जगह 8.5 मीटर चौड़ाई में ही बनेगी. श्रीधरण ने कहा है कि यह मेट्रो परियोजना समय पर पूरी होगी और यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बेहद खास होगी.