नयी दिल्ली : देश के मशहूर कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का आज निधन हो गया, वे 55 वर्ष के थे. उनका निधन ब्रेन ट्यूमर से हुआ. सुधीर तैलंग ने अपना पहला कार्टून 1970 में बनाया था और इलस्ट्रेटेड वीकली के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी. तैलंग का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ था.
इन्होंने 1982 में इलस्ट्रेटेड वीकली के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की और 1983 में वे नवभारत टाइम्स से जुड़ गये. वे कई वर्ष तक हिंदुस्तान टाइम्स से भी जुड़े रहे. इसके साथ ही वे कुछ समय तक इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स अॅाफ इंडिया से भी जुड़े रहे. वे एशियन एज से भी जुड़े रहे.