21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने कहा, अन्ना के आंदोलन को कब्जाने की कोशिश में आप

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी (आप ) पर जनलोकपाल विधेयक को लेकर जारी गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के आंदोलन को ‘‘कब्जाने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया.पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने इन सुझावों को भी हास्यास्पद बताया कि दिल्ली में सरकार बनाने में भाजपा , आप का समर्थन कर […]

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी (आप ) पर जनलोकपाल विधेयक को लेकर जारी गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के आंदोलन को ‘‘कब्जाने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया.पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने इन सुझावों को भी हास्यास्पद बताया कि दिल्ली में सरकार बनाने में भाजपा , आप का समर्थन कर सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब आप यह नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने का दावा कर रही तो ऐसा सोचना बेतुकी बात है.

उन्होंने कहा कि भाजपा हजारे के आंदोलन को सलाम करती है और उनके आंदोलन को ‘‘कब्जाने’’ के आप के प्रयासों की निंदा करती है.नकवी ने कहा, ‘‘ जो वे(आप)कर रहे हैं , पूरा देश देख रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं.’’गौरतलब है कि उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह के भाषण में आप नेता गोपाल राय द्वारा टोकाटोकी किए जाने और उस पर अन्ना की नाराजगी की पृष्ठभूमि में यह बात कही.

सिंह ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन बंटना नहीं चाहिए और यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो यह सोचते हैं कि वे हजारे से बड़े हैं. उनकी इस बात का आप नेता राय ने कड़ा विरोध किया जो वहां मौजूद थे. इस पर अन्ना ने राय को उनके गांव से चले जाने को कहा था. अन्ना महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगण सिद्धि में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.नकवी ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह लोकपाल विधेयक के समर्थन में है. उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार पर विधेयक को ठंडे बस्ते में डाले जाने का आरोप लगाया.

वह धारा 377 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे गए सवाल को भी टाल गए और दावा किया कि जब सरकार शीर्ष अदालत के फैसले पर अपने जवाब को अंतिम रुप देगी तो पार्टी इस पर अपना रुख तय करेगी.उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने दें. उसके बाद हम अपने विचारों को साझा करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें