नयी दिल्ली : पत्नी ने पति पर बैंकाक में हनीमून के दौरान शारीरिक प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने बैंकॉक में हनीमून मनाने के दौरान उसके साथ जबरन और आप्रकृतिक सेक्स किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी पति फरार है. आरोपी एक मल्टिनैशनल आईटी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करता है.
पालम निवासी 26 वर्षीय युवती की शादी गत 29 नवंबर को पालम के ही राजनगर पार्ट दो में रहने वाले पुनीत भारद्वाज से हुई थी. वह इंजीनियर है, जबकि पीड़िता एमबीए है. एक दिसंबर को वे हनीमून के लिए बैंकॉक गए. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पुनीत ने उसे जबरन बीयर पिलाई और अप्राकृतिकयौनाचारकिया. मूत्र पीने को विवश करने के साथ उसके संवेदनशील अंगों को चोट पहुंचाई. वह परिजनों को न बता सके, इस वजह से फोन पर बात नहीं करने देता था. पुनीत ने वीडियो बनाने के साथ फोटो भी खींची. उसने इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बैंकॉक अनजान शहर होने की वजह से वह इसकी शिकायत वहां पुलिस में नहीं कर सकी. 9 दिसंबर को जब वह दिल्ली वापस लौट आई तो उसने इस बात की जानकारी सबसे पहले अपने ससुरालवालों को दी लेकिन उन्होंने इस पर अपने बेटे को कुछ नहीं कहा. जब वह अपने माता-पिता के घर गई तो उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई. इसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ पालम थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल जांच में उसके साथ बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की पुष्टि हो गई है. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.