मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक युवती के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने के मामले में पीडि़ता का सहयोग करने वाले सपा के मनोनीत सभासद को उसकी पार्टी के नेता ने पुलिस चौकी में डराने, धमकाने व बेइज्जत करने के मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. मामले की जांच सदर क्षेत्राधिकारी को सौंपी गयी है तथा पीडि़त सभासद को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गयी है.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वृंदावन नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद महेंद्र सिंह चौहान को सपा के ही नगर अध्यक्ष सुजीत वार्ष्णेय व उसके तीन साथियों पवन यादव व बंटी आदि ने एक युवती द्वारा एसएसपी से उसके खिलाफ शिकायत करने पर सभासद को पुलिस चौकी पर बुलाकर धमकाया व पुलिस के सामने उसे खुद को पीटने के लिए मजबूर किया गया था.
इस बीच, आरोपियों के ही एक साथी ने अपने मोबाइल से पूरे मामले की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। यह घटना शनिवार की है. लेकिन इसका खुलासा बुधवार देर रात कुछ खबरिया चैनलों पर उक्त क्लिपिंग दिखाये जाने से हुआ.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदर क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव से मामले की जांच कराकर थाना प्रभारी छोटे लाल यादव व तीन सिपाही नारायण सिंह, लक्ष्मीनारायण व विनोद कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी है.
दूसरी ओर, पीडि़त सभासद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुजीव वार्ष्णेय, पवन यादव व बंटी आदि को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें भी बना दी हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यदि निलंबित पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.