रायपुर : छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित सुकमा जिले में आज एक नक्सली हमले में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए.
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और विशेष कार्यबल के जिला बल की संयुक्त पार्टी चिंतागुफा पुलिस थाना इलाके में आज सुबह गश्त कर रही थी और उसी दौरान उन पर हमला किया गया.
एएसपी ने कहा अब तक हमें दो जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि घायलों को लाने के लिए अतिरिक्त बलों को वहां भेज दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब गश्ती दल इलाके के मिनपा गांव पहुंचा तो नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे दो जवान घायल हो गये.
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल में भाग गये.