नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम राहुल गांधी के खिलाफ जनमत-संग्रह नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा से कांग्रेस को फायदा मिलेगा जो इस बार बुरी तरह पराजित हुई है.
अरविंद केजरीवाल के घोर निंदक माने जाने वाले कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन लोकतांत्रिक भारत की चुनावी राजनीति के लिए अच्छा है. उन्होंने कबूल किया, ‘‘यह लोकतंत्र में लोगों की आस्था को मजबूत करता है, जो तेजी से खो रही थी.’’ दिग्विजय ने इन धारणाओं को पुरजोर तरीके से खारिज करने का प्रयास किया कि दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार राहुल गांधी के नेतृत्व के खिलाफ एक तरह का जनमत-संग्रह है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘नहीं, कोई जनमत-संग्रह नहीं है क्योंकि राहुल गांधी न तो चुनावों में नेतृत्व कर रहे थे और न ही चुनाव लड़ रहे थे. राहुल गांधी का कैनवास दिल्ली राज्य तक नहीं है, उनका कैनवास संपूर्ण भारत है. आपका उठाया बिंदु प्रासंगिक नहीं लगता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़े गये, न कि राष्ट्रीय मुद्दों पर.’’