21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर मोदी की लहर, लोकप्रियता में तेंदुलकर से आगे

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भारत में फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले शख्स हो गए हैं और उन्होंने महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर और एप्पल उपकरण आईफोन 5 को पीछे छोड़ दिया है. इस सोशल नेटवर्किंग साइट के अनुसार आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और भारत […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भारत में फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले शख्स हो गए हैं और उन्होंने महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर और एप्पल उपकरण आईफोन 5 को पीछे छोड़ दिया है.

इस सोशल नेटवर्किंग साइट के अनुसार आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और भारत का मंगलमिशन भी गुजरात के मुख्यमंत्री से पिछड़ गए जो इस साल सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं.

31 जून, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में फेसबुक पर 1.19 अरब मासिक सक्रिय उपभोक्ता है जिसमें 8.2 करोड़ भारतीय हैं. फेसबुक ने एक बयान में कहा, सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले व्यक्तियों एवं घटनाक्रम पर गौर करें जिसमें भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय विषय शामिल हैं. उसके अनुसार उनमें नरेंद्र मोदी के बाद सचिन तेंदुलकर, आईफोन 5, रघुराम राजन और मंगलयान हैं.

पिछले महीने भारत ने मंगलयान भेजा था और इसी के साथ भारत अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों एवं रुस समेत विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें