18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो एजेंटों से टिकट बुक करवाने पर लगेगा जुर्माना

नयी दिल्ली : रेलवे ने पैसेंजरों को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक एजेंटों से इंटरनेट टिकट नहीं खरीदने की सलाह दी है. रेलवे के मुताबिक, 8 से 12 बजे तक एजेंटों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक करने की इजाजत नहीं है. 8 से 12 बजे तक आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक […]

नयी दिल्ली : रेलवे ने पैसेंजरों को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक एजेंटों से इंटरनेट टिकट नहीं खरीदने की सलाह दी है. रेलवे के मुताबिक, 8 से 12 बजे तक एजेंटों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक करने की इजाजत नहीं है.

8 से 12 बजे तक आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक करने का स्लॉट आम पैसेंजरों के लिए रिजर्व है. अगर कोई पैसेंजर इस टाइम स्लॉट में एजेंट द्वारा बुक किए गए तत्काल या जनरल टिकट पर यात्रा करते पकड़ा जाता है तो उसे परेशानी झेलनी पड़ सकती है. पकड़े जाने पर रेलवे आपके टिकट को कैंसल करेगा और साथ ही रेलवे एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई भी की जाएगी.

इसके साथ ही रेलवे ने पैसेंजरों को ऐसे एजेंटों से बचने की सलाह दी है जो टिकटों की बुकिंग के एवज में आपसे ज्यादा पैसे वसूल करते हैं. रेल यात्रियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आरक्षण पर्ची में उनका सही मोबाइल नंबर दर्ज किया गया हो. इससे उनके मोबाइल पर किराये और सर्विस चार्ज का ब्योरा एसएमएस के द्वारा मिलेगा और ज्यादा चार्ज की वसूली से बचा जा सकेगा. एजेंटों से बुकिंग और कैंसिल कराए गए टिकटों की रसीद लेने के लिए भी रेलवे ने यात्रियों को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें