बेंगलूर: बी एस येदियुरप्पा को पार्टी में वापस लाने के लिये भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रयास तेज करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है.
केजेपी नेता ने कहा कि वह अपनी घर वापसी (पार्टी में वापसी) पर फैसला करने से पहले उनका (भाजपा नेतृत्व का) मन जानने के लिए उनके संदेश की प्रतीक्षा करेंगे.
येदियुरप्पा ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह शर्त रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केंद्रीय नेताओं से किसी कृपादृष्टि के लिए नहीं कहा है.’’ भाजपा में उनकी वापसी के बारे में बार-बार पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं सही समय पर सही फैसला करंगा.’’ येदियुरप्पा ने एक साल पहले अपनी पार्टी बनाने के लिए भाजपा छोड़ दी थी.