नयी दिल्ली : सूरत की दो बहनों के यौन शोषण मामले में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं नेपाल भागने की कोशिश में था. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि अगर दो-तीन दिन और साईं पकड़ में नहीं आता तो वह नेपाल भाग जाता. उसकी पूरी योजना नेपाल भागने की थी लेकिन तब तक क्राइम ब्रांच ने उसे धर दबोचा.
लगभग 60 दिनों के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये नारायण साईं ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को प्रवचन देने लगा था. साईं को जब क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया तो वह कहने लगा कि भगवान के साथ भी ऐसे ही हुआ था. सचाई एक दिन सबके सामने आएगी.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी के डांट के बाद साईं चुप हुआ. क्राइम ब्रांचकेएक इंस्पेक्टर ने डाटते हुए कहा कि चुपचाप रहो और प्रवचन मत दो,अपनी बेगुनाही की बात कोर्ट में बोलना.
गौरतलब हो कि आसाराम के बेटे नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार साईं की खोज कर रही थी. नारायण साईं एक मंजे हुए बदमाश की तरह से पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा था. अलग-अलग वेश बदल कर उसने पुलिस को बहुत दिनों तक परेशान किया.