29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना पर मंत्री समूह की रिपोर्ट पर कैबिनेट कल करेगी चर्चा

नयी दिल्ली: तेलंगाना पर मंत्री समूह की रिपोर्ट पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी. मंत्री समूह की आज देर शाम चली करीब घंटे भर की बैठक के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कैबिनेट ने तीन अक्तूबर को मंत्री समूह का गठन किया था. मंत्री समूह […]

नयी दिल्ली: तेलंगाना पर मंत्री समूह की रिपोर्ट पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी. मंत्री समूह की आज देर शाम चली करीब घंटे भर की बैठक के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कैबिनेट ने तीन अक्तूबर को मंत्री समूह का गठन किया था. मंत्री समूह की आखिरी बैठक आज समाप्त हो गयी. मंत्री समूह की सिफारिशों पर कल की कैबिनेट :केंद्रीय मंत्रिमंडल: की बैठक में चर्चा होगी.’‘ आज मंत्री समूह की बैठक में शिन्दे के अलावा केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, एम वीरप्पा मोइली, जयराम रमेश, ए के एंटनी, वी नारायणसामी ने हिस्सा लिया.

सूत्रों के मुताबिक समझा जाता है कि मंत्री समूह ने रायलसीमा के दो जिलों का विलय नये राज्य के साथ करने की सिफारिश की है. तेलंगाना राष्ट्र समिति और कुछ कांग्रेस नेताओं ने हालांकि इस प्रस्ताव का कडा विरोध किया है. रायलसीमा के दो जिले कुरनूल और अनंतपुर हैदराबाद के करीब हैं और वहां काफी संख्या में मुस्लिम आबादी है. हालांकि अंतिम फैसला गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा.

यदि प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है कि एकीकृत आंध्र प्रदेश का विभाजन समान रुप से किया जाएगा और दोनों ही राज्यों को लोकसभा की इक्कीस इक्कीस सीटें मिलेंगी. दोनों ही राज्यों की विधानसभाओं में से प्रत्येक में 147 सीटें होंगी जबकि विधान परिषद में से प्रत्येक में 45 सीटें होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें