वाशिंगटन : अमेरिका की एक समाचार वेबसाइट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम विश्व के सबसे धनी राजनेताओं की सूची से हटा दिया और उसपर खेद जताया. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने पोर्टल पर डाली गई सामग्री को ‘‘बेतुका और हास्यास्पद’’ करार देते हुए उसका उपहास उड़ाया था.
समाचार पोर्टल हफिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर विश्व के सबसे धनी राजनेताओं की सूची कल शाम अद्यतन होने के बाद उसके संपादक ने लिखा, ‘‘सोनिया गांधी और कतर के पूर्व अमीर हामिद बिन खलीफा अल थानी का नाम इस सूची से हटा दिये गए हैं.’’संपादक ने थर्ड पार्टी साइट का नाम दिये बिना कहा, ‘‘सोनिया का नाम एक थर्ड पार्टी साइट की सूची के आधार शामिल किया गया था जिस पर बाद में सवाल उठाया गया.’’
हफिंगटन पोस्ट ने कहा, ‘‘हमारे संपादक धनराशि की पुष्टि करने में विफल रहे, लिंक हटा दिया और हम भ्रम की स्थिति के लिए खेद जताते हैं.’’हफिंगटन पोस्ट ने चार दिन पहले सोनिया गांधी को विश्व के सबसे धनी राजनेताओं की सूची में 12 स्थान पर रखा था और उनकी सम्पत्ति दो अरब डालर बतायी थी. कांग्रेस पार्टी ने हफिंगटन पोस्ट के इस आंकड़े की प्रामाणिकता पर सवाल खड़ा किया था.