हैदराबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि समय से पहले चुनाव देश के लिए एकमात्र विकल्प है क्योंकि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ‘नीतिगत निष्क्रियता’ से पीड़ित है, जिसका हर क्षेत्र पर प्रभाव पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है और शासन उसका शिकार है. संप्रग नीतिगत निष्क्रियता से पीड़ित है जिसका कृषि, उद्योग, आधारभूत संरचना, व्यापार और आंतरिक सुरक्षा समेत सभी क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ रहा है.’’ केंद्र सरकार पर हमला करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति’’ सरकार की पहचान बन गई है और ऐसे परिदृश्य में समय से पहले चुनाव एकमात्र विकल्प बचा है.’’
वेंकैया ने आरोप लगाया, ‘‘चौतरफा निराशा है और हर तबका उतना ही नाखुश है. मुद्रास्फीति और भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान बन गई है.’’ उन्होंने मांग की कि जल्द चुनाव एकमात्र समाधान है क्योंकि देश नीतिगत निष्क्रियता को और बर्दाश्त नहीं कर सकता. वेंकैया ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में अनेक घोटालों और ‘सुशासन के अभाव’ में देश की छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ भारतीय व्यापारी बल्कि विदेशी निवेशक भी 2014 के आम चुनावों का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं ताकि भारत में निवेश के बारे में फैसला कर सकें.