17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में नीतीश ने प्रवासियों को लुभाया

नयी दिल्ली: प्रवासी लोगों को रिझाने के प्रयास के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि दो दिल्ली है – एक अमीर लोगों की दिल्ली और दूसरी गरीब लोगों की दिल्ली और बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली को बनाने में सहयोग किया है. एक चुनावी रैली में कुमार ने कहा, […]

नयी दिल्ली: प्रवासी लोगों को रिझाने के प्रयास के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि दो दिल्ली है – एक अमीर लोगों की दिल्ली और दूसरी गरीब लोगों की दिल्ली और बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली को बनाने में सहयोग किया है.

एक चुनावी रैली में कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली का एक इलाका चमक रहा है, जहां उंचे भवन और प्रभावशाली लोग रहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा बड़ा इलाका है जहां पीने का पानी नहीं है, सड़क, बिजली और सीवरेज प्रणाली नहीं है. दो दिल्ली हैं. एक अमीर लोगों के लिए और दूसरी गरीब लोगों के लिए. हम गरीब लोगों की दिल्ली का निर्माण करने आए हैं. अब हम आ गए हैं तो इस महानगर के निर्माण में सहयोग करेंगे.’’ शीला दीक्षित पर तंज कसते हुए कुमार ने कहा, ‘‘बिहार, पूर्वांचल और दूसरी जगहों से दिल्ली आने वाले लोगों से कई लोगों को दिक्कत है. हमें यहां आने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं है. यह हमारी राजधानी है और हम यहां कभी भी आ सकते हैं.’’उन्होंने कहा कि अगर बिहार और पूर्वांचल के लोग काम करना बंद कर दें तो दिल्ली में काम होना रुक जाएगा.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कई लोगों को लगता है कि हम बोझ हैं लेकिन हम नहीं हैं.. हम कड़ी मेहनत करते हैं. अगर बिहार और पूर्वांचल के लोग काम करना बंद कर दें तो कौन काम करेगा, कौन फ्लाईओवर और उंचे भवन बनाएगा.’’उन्होंने कहा कि बिहार से पंजाब और दिल्ली जैसी जगहों पर लोगों का प्रवास कम हो गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां बस गए हैं वे कहां जाएं.उन्होंने द्वारका, संगम विहार और ओखला में शनिवार को रैलियों को संबोधित किया और आज किराड़ी बुराड़ी में सभाएं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें