जम्मू: जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर अपने रुख में लचीलापन लाते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि इस संवैधानिक प्रावधान से राज्य को कोई फायदा हुआ है या नहीं. पार्टी ने संकेत दिया कि अगर इस तरह के विचार उभर कर आये तब वह इसे रद्द करने की मांग को छोड़ सकती है.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद राज्य में अपनी पहली रैली में नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर रही है.
यह भाजपा के उस रुख के खिलाफ है जिसमें भारत में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिये जाने वाले अनुच्छेद को पूर्ण रुप से रद्द करने की मांग जा रही थी. इस प्रावधान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में राज्य में महिलाओं को समान अधिकार नहीं दिया गया है.