नयी दिल्ली: तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक युवा पत्रकार के कथित यौन उत्पीड़न मामले में केंद्र को गोवा सरकार से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.इस मामले में तेजपाल पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.
सिंह इस मामले पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. हालांकि उन्होंने इन आरोपों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया कि तेजपाल पुलिस के समक्ष समर्पण करने के बजाय कानून से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
यह घटना इस माह के शुरु में गोवा के एक पांच सितारा होटल में तहलका पत्रिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.तहलका पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल पर इस माह के शुरु में गोवा के एक पांच सितारा होटल में हुए इस कार्यक्रम के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.