नयी दिल्ली: तहलका पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को गुरुवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इससे पहले भाजपा नेता विजय जॉली की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी के साथ बदसुलूकी की और यहां उनके आवास के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया.
चौधरी को किस तरह की सुरक्षा दी गई, इस सवाल पर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा तंत्र का खुलासा नहीं किया जा सकता है. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.’‘
उधर भाजपा नेता जौली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जॉली को शुक्रवार सुबह थाने भी बुलाया गया है. हालांकि जॉली ने आज शाम इस मामले को लेकर माफी मांग ली है.