नयी दिल्ली: कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है.
दिल्ली के एक वकील की शिकायत पर आयोग की सदस्य फरीदा अब्दुल्ला खान ने चुनाव आयोग से विश्वास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने पुलिस से कानून के तहत उचित कार्रवाई करने पर विचार करने को कहा है. वकील ने अपने आरोप के समर्थन में आयोग को एक वीडियो क्लिप भेजी है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वास ने बयान देकर शिया मुसलमानों की परंपराओं का मजाक उड़ाया है. फरीदा ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा है कि विश्वास की टिप्पणी मुहर्रम का उपहास करती है.उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने पास भेजी गई वीडियो देखी है और पाया कि टिप्पणी अत्यधिक आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक लहजे वाली है.