नयी दिल्ली: वायुसेना के निवर्तमान प्रमुख एनएके ब्राउन ने आज अपने बेटे स्क्वार्ड्रन लीडर उमर ब्राउन के साथ पुणो में लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई उड़ाया.वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वायुसेना प्रमुख ने अपने बेटे स्क्वाडर्र्न लीडर उमर ब्राउन तथा सुखोई-30 विमान के एक पायलट के साथ विमान उड़ाया. यह वायुसेना प्रमुख के लंबे सफर में आखिरी उड़ान होगी.’’
ब्राउन के कार्यकाल के दौरान उनके बेटे को इस साल जैसलमेर में आयोजित अभ्यास तथा कई दूसरे मौकों पर विमान उड़ाने के कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला.वायुसेना ने उन्हें अपना विमान सुरक्षित उतारने के लिए वायुसेना मेडल दिया.