पुणे : विदेशों में मौजूद आईएसआईएस से जुडे लोगों की ओर से पुणे की जिस 16 साल की मुस्लिम लडकी के दिमाग में कथित कट्टरपंथी सोच भरने की कोशिश की गई थी और जिसे सीरिया जाने के लिए उकसाया जा रहा था, उस लडकी से पुणे के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुरुवार को पूछताछ की.
एटीएस के एक अधिकारी ने बीती रात बताया कि लडकी को एक ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया है जिससे उसके दिमाग में घर कर चुकी कट्टरपंथी सोच को खत्म किया जा सके. अधिकारी ने बताया कि लडकी 11वीं कक्षा में पढने वाली एक मेधावी छात्रा है और वह शहर के एक कॉलेज में पढती है.
बताया जा रहा है कि पिछले 4 महीनों में उसके व्यवहार बदलाव देखा जा रहा था. पहले वह वेस्टर्न कपडे पहनती थी लेकिन अब वह बुर्का और हिजाब का इस्तेमाल करने लगी थी. एटीएस के सूत्रों की मानें तो वो जल्द ही देश छोड़कर आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वॉइन करने वाली थी.
खबर है कि लड़की हाल ही में राजस्थान से पकड़े गए सिराजुद्दीन के संपर्क में लगातार थी. पुलिस को दोनों के बीच हुई बातचीत का भी पता चला है. अगले साल आईएसआईएस ने उसे सीरिया आने का न्योता दिया था.