पोर्ट ब्लेयर: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज रात 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ भीषण चक्रवाती तूफान आया जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों को वहां से हटाया गया.
द्वीपसमूह के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि चक्रवाती मौसम की वजह से हटबे, लाँगआईलैंड और रंजात के आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है.
उत्तरी और मध्य अंडमान के उपायुक्त संजय कुमार ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि चक्रवाती तूफान के बाद सभी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.