पुणे : पुणे के एक आवासीय अपार्टमेंट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.पुलिस ने कहा कि मृतक यहां पर पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था और उसकी मौत दम घुटने से हो गई. एक लड़की समेत दो अन्य निवासी घायल हो गए, जिनका इलाज सरकारी ससून अस्पताल में हो रहा है.
अग्निशमन विभाग के स्नेतों ने कहा कि नवी पेठ इलाके के ‘अनुपम’ अपार्टमेंट की पार्किंग में दर्जन से ज्यादा वाहन इस आग में जल गए. इन वाहनों में अधिकतर दुपहिया वाहन थे. आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि जिस समय आग लगी, उस समय अधिकतर निवासी सोए हुए थे. आग पार्किंग से लगनी शुरु हुई और फिर अपार्टमेंट में फैल गई. इसका कारण अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.