15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तहलका मामले में गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, हम दोषी को छोड़ेंगे नहीं

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ एक पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सरकार दोषी को छोड़ेगी नहीं ,क्योंकि अपराध की गंभीर सजा है. गोवा पुलिस द्वारा तेजपाल के खिलाफ बलात्कार के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उन्होंने संवाददाताओं […]

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ एक पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सरकार दोषी को छोड़ेगी नहीं ,क्योंकि अपराध की गंभीर सजा है.

गोवा पुलिस द्वारा तेजपाल के खिलाफ बलात्कार के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पुलिस से कहा कि किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं आयेगा. अपराध अपराध होता है. आप मामले की जांच कीजिये.’‘मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने पुलिस को मामले की जांच करने का पूरा अधिकार दिया है. मैंने उनसे किसी बात की चिंता नहीं करने को कहा है, चाहे व्यक्ति कितने भी उंचे या कम कद का क्यों न हो. व्यक्ति के कद का कोई महत्व नहीं है. अपराध का विषय मायने रखता है. जो भी कानून सम्मत हो, आप वहीं करें.’‘

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि कुछ ऐसा हुआ ‘‘जो सही नहीं था जैसे कि शारीरिक छेड़छाड़ या बलात्कार जैसी स्थिति.’‘तेजपाल की गिरफ्तारी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यदि उसने सहयोग किया तो पुलिस कुछ समय के लिए कम से कम कुछ अलग निर्णय कर सकती है लेकिन अपराध में गंभीर सजा शामिल है.’‘तेजपाल मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करने के कारण कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेने वाली भाजपा नेता अरुण जेटली की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर पार्रिकर ने कहा, ‘‘मैं किसी अपराधी को राजनीतिक कोण से नहीं देखता. यदि उसने अपराध किया है तो वह इसकी कीमत चुकता करेगा.’‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें