नयी दिल्ली: यौन हिंसा मामले में तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की कथित संलिप्तता को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपीपी) के कार्यकर्ताओं ने यहां इस पत्रिका के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
एबीवीपी की उपाध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने कहा, ‘‘तरुण तेजपाल को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनका यह कहना कि वह छह माह के लिए इस पद से हट रहे हैं और माफी मांग रहे हैं, उचित नहीं है. उन्हें नियमों के अनुसार अदालत द्वारा दंडित किया जाना चाहिए. ’’ प्रदर्शनकारियों ने इस मामले को हल्का करने और स्वयं ही कार्रवाई नहीं करने को लेकर प्रबंध निदेशक शोमा चौधरी के इस्तीफे की मांग की.
परिषद के महासचिव संकट बहुगुणा ने कहा, ‘‘हम मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनकी भूमिका बहुत ही संदिग्ध रही. उन्होंने इस विवाद को कंपनी के अंदर ही निस्तारित करने की कोशिश की जो उचित नहीं है. उन्हें पुलिस के पास जाना चाहिए था और खुद ही कदम उठाना चाहिए था.’’ त्रिपाठी ने कहा कि यह उत्पीड़न का सामान्य मामला नहीं है बल्कि एक महिला पत्रकार जो अधिकारसंपन्न समझी जाती है, उसका उसके बॉस ने उत्पीड़न किया.