श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज डोडा और किश्तवाड़ जिलों के भूकंप-प्रभावित इलाकों के लोगों से कहा कि बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से वे नहीं घबराएं. सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी जान-माल की हिफाजत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
गृह-राज्य मंत्री सज्जद अहमद किचलू ने कहा, ‘‘इलाके को हिलाकर रख देने वाले बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के मद्देनजर किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए समूची सरकारी मशीनरी पूरी तरह तैयार है. लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार स्थिति के प्रति पूरी तरह सचेत है और जान-माल की हिफाजत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.’’ मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार प्रभावित इलाकों में पूरी मुस्तैदी से राहत और पुनर्वास कार्यों का संचालन कर रही है.
भाषा